सोनभद्र/एबीएन न्यूज। महिला कल्याण विभाग सोनभद्र द्वारा शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पूर्ववासी ग्रामीण उत्थान विकास सेवा समिति द्वारा संचालित बाल गृह बालिका में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं और विभाग द्वारा संचालित टोल-फ्री नंबरों की जानकारी दी तथा इनके उपयोग के तरीके समझाए। वहीं जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा ने बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के बीच “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और बाल श्रम जैसे विषयों पर कला प्रतियोगिता आयोजित कराई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से दीपिका सिंह, हब टीम से जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा, चाइल्ड हेल्पलाइन से सीमा शर्मा (केस वर्कर) एवं सुधा गिरि (सुपरवाइजर), पीरामल फाउंडेशन से सयानी बोस, अधीक्षिका नीलम सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
![]()












