सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस रिफिल सब्सिडी का हस्तांतरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के 2.51 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और लाभार्थियों ने सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के संदेश के बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को डेमो चेक वितरित किए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल ने कहा कि “यह योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का माध्यम बनी है। इससे महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हुआ है।”

विधायक श्री भूपेश चौबे ने कहा कि “केंद्र सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण परिवारों को अब धुएं रहित रसोई का लाभ मिल रहा है।”
जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने बताया कि सोनभद्र में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अब तक 2,51,294 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। दीपावली के अवसर पर सभी लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना ने न केवल महिलाओं को स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान दिया है। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी श्री राजेश भारती एवं जिला पूर्ति कार्यालय के ए.आर.ओ. श्री पृथ्वीराज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
![]()











