लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय में शनिवार को नवीनीकृत अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं नवीनतम तकनीक से युक्त जी.ई. लॉजिक फॉर्टिस अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ. जगदीश चन्द्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता सागर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री विकास गोयल, सहित मंडल के अनेक अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। नई मशीन के शुभारंभ से मंडल चिकित्सालय की जांच सेवाओं में अधिक सटीकता और गति आएगी। यह मशीन उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता से सुसज्जित है, जिससे रेलकर्मियों और उनके परिवारों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

नवीनीकृत अल्ट्रासाउंड कक्ष को भी आधुनिक तकनीकी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा और आरामदायक वातावरण मिल सके। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “रेलवे कर्मचारियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त बनाया जा सके।”
![]()











