सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है, जिसे समाज में आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि दीपावली के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पटाखों का कम से कम उपयोग करें, विशेष रूप से ग्रीन पटाखों को प्राथमिकता दें ताकि वायु प्रदूषण कम हो सके। उन्होंने आगाह किया कि पटाखों से निकलने वाला धुआं बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ वयस्कों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए और अस्पतालों या बीमार व्यक्तियों के आसपास पटाखे जलाने से परहेज किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि दीपावली के इस शुभ पर्व पर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटें, जिससे त्योहार का वास्तविक संदेश समाज में प्रसारित हो। अपने संदेश में जिलाधिकारी ने सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग सुरक्षा, अनुशासन और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक यह पर्व मनाएं।
![]()












