सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दीपावली के पावन अवसर पर सोनभद्र के जिलाधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह ने लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवास कर रहे वृद्ध माताओं और बुजुर्गों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने सभी बुजुर्गों को मिठाई, दीप, मोमबत्ती, फूल, फल, स्वेटर और शॉल भेंट कर उनके प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से आत्मीय संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “परिवार से अलग रह रहे इन बुजुर्गों की देखभाल करना समाज का नैतिक दायित्व है। हमें उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि वे अकेले नहीं हैं।”

उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के असहाय व एकाकी बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करें, ताकि समाज में अपनत्व और संवेदना का वातावरण बना रहे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, तथा वृद्धाश्रम के संचालक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा इस मानवीय पहल से न केवल वृद्धाश्रम में खुशी का माहौल बना, बल्कि दीपावली का संदेश — “खुशियां बांटने से बढ़ती हैं” — भी साकार हुआ।
![]()












