अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित एक गंभीर प्रकरण का त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के कुशल निर्देशन में की गई।
सुनील गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता, लालता गुप्ता पुत्र हिरामन गुप्ता, हिरामती पत्नी लालता गुप्ता और सोनू उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता, सभी निवासी पश्चिमी परासी, वार्ड नं. 20, टैगोर नगर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र। इनके विरुद्ध मु.अ.सं. 171/25, धारा 80(2), 85 BNS व 3/4 D.P. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वादी की बहन प्रीति देवी (उम्र लगभग 21 वर्ष), पत्नी सुनील गुप्ता, निवासी पश्चिमी परासी, टैगोर नगर को उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से आहत होकर प्रीति देवी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अनपरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 19 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ की।
उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी रेनूसागर), हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह, विजय कुमार, कांस्टेबल अजीत यादव, शशिभूषण, एवं महिला कांस्टेबल निधि। जनपद सोनभद्र पुलिस ने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप है, और इस प्रकार के मामलों में कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी निर्दोष की जान दहेज की भेंट न चढ़े।
![]()











