Last Updated:
ऋषभ शेट्टी फिलहाल सफलता के जश्न में डूबे हैं. उनकी फिल्म’कांतारा: चैप्टर 1′ ने 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. वे मंदिर-दर्शन में निकले हुए हैं. उन्होंने रामेश्वरम, वाराणसी, मुंडेश्वरी, चामुंडेश्वरी, श्रीकंठेश्वर मंदिर में पूजा की.
नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है और अभी भी यह सिनेमाघरों में लगी है. फेस्टिव सीजन में इस फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. इसी बीच फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए ऋषभ शेट्टी रामेश्वरम के अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर गए, वहां पूजा-अर्चना की और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया.
मंदिर-दर्शन में रमा मन
ऋषभ शेट्टी इससे पहले वाराणसी गए थे. यहां पर उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘काशी के पवित्र घाट मंत्रोच्चार और भक्ति से गूंज उठे. वाराणसी में पूजा-अर्चना की. यह कांतारा चैप्टर 1 की अभूतपूर्व सफलता के लिए आभार व्यक्त करने का क्षण है.’ ऋषभ शेट्टी ने इसके बाद बिहार के मुंडेश्वरी मंदिर, मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर और नंजनगुड के श्रीकंठेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.
ऋषभ शेट्टी ने की प्रगति शेट्टी के काम की तारीफ
फिल्म में अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी के काम की ऋषभ शेट्टी ने खूब सराहना की थी. उन्होंने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘प्रगति को दो मोर्चों पर काम करना पड़ा. वह चैप्टर 1 में एक डिजाइनर हैं और साथ ही घर भी संभालना था, इसलिए उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें घर पर बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई को भी देखना था. कई बार मुझे बहुत जोखिम भरे सीन्स शूट करने होते थे, इसलिए उनके लिए भी तनाव बना रहता था. इसे संभालना बहुत मुश्किल होता है. साथ ही, एक डिजाइनर होने के नाते, सेट पर उन्हें यह पक्का करना होता है कि सभी की ड्रेस की बनावट और रंग फिल्म की कहानी से मेल खाएं. उन्होंने इसे बखूबी किया.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











