भोजपुरी सिनेमा की चहेती जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने छठ पूजा के पावन अवसर पर कई यादगार गीत दिए हैं. इनमें से ‘पहिले पहिले बानी कइले छठी मईया’ एक ऐसा भक्ति गीत है, जो 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का हिस्सा है. इस गाने को कल्पना ने अपनी मधुर आवाज दी है, जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे और संगीत मधुकर आनंद ने दिया. 2025 के छठ महोत्सव में भी यह फिर से छाया हुआ है. ये गाना पिछले 6 सालों से लोगों को इमोशनल कर रहा है. एक पति विदेश में कैसे छठी मैया से अपने पति के प्राणों के लिए दुआ कर रही है. ये इस गीत में दिखाया गया है.
![]()











