Last Updated:
Happy Birthday Parineeti chopra: पंजाबी परिवार की वो लड़की जो अंबाला की सड़कों पर सपने बुन रही थी, वह आज बॉलीवुड की सबसे चहेती हीरोइन बन चुकी है, नाम है परिणीति चोपड़ा. जिन्होंने अपने करियर की पहली ही फिल्म में ऐसी एक्टिंग कर डाली कि फिल्मफेयर अवॉर्ड ही अपने नाम कर लिया.
नई दिल्ली. 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला के एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में जन्मी परिणीति चोपड़ा का आज बर्थडे है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिल्वर स्क्रीन की रानी बनेगी.

अंबाला में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में डिग्री ली. वह एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

यश राज फिल्म्स में पब्लिसिटी असिस्टेंट की नौकरी मिली और वहीं से शुरू हुई उनकी फिल्मी यात्रा. 2011 में आई लेडीज वर्सेज रिकी बहल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उसके बाद इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्मों ने साबित किया कि परिणीति हर किरदार में कमाल कर सकती हैं.

परिणीति की असली पहचान उनकी सादगी और सहजता है. वह फिटनेस फ्रीक हैं और योग, डांस और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा मानती हैं. सोशल मीडिया पर पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं.परिणीति चोपड़ा का बॉलीवुड में आना एक किस्मत का खेल था.

लंदन में बैंकिंग करियर का सपना देखने वाली यह लड़की 2009 में आर्थिक मंदी की वजह से भारत लौटी और अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा की मदद से यश राज फिल्म्स में पीआर इंटर्न बन गई. वहीं एक दिन मजाक-मजाक में दिए गए ऑडिशन ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी.

कास्टिंग टीम ने जब वी मेट के गीत के संवादों पर उनका वीडियो रिकॉर्ड किया, जो आदित्य चोपड़ा तक पहुंचा. उनकी नैचुरल एक्टिंग देखकर आदित्य इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत परिणीति को तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर दिया. उन्होंने कहा, “तुम्हारा स्थान कैमरे के पीछे नहीं, उसके सामने है. साल 2011 में परिणीति ने लेडीज वर्सेज रिकी बहल से डेब्यू किया और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. अगले ही साल इश्कजादे के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड – स्पेशल मेंशन मिला.

परिणीति चोपड़ा की करियर की दूसरी फिल्म ‘इश्कजादे’ (2012) ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ काम किया था और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.फिल्म में एक किसिंग सीन था, जिसने रिलीज़ के बाद काफी चर्चा बटोरी. उस समय परिणीति को इंडस्ट्री में नई माना जा रहा था, इसलिए दर्शकों और मीडिया दोनों को उनका यह बोल्ड अंदाज़ चौंकाने वाला लगा.

बता दें कि आज परिणीति न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं – एक ऐसी लड़की जिसने सपने तो बैंकिंग के देखे थे, लेकिन मंज़िल सिनेमा की बन गई.
![]()











