लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे ने न केवल पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को भी पूर्ण सतर्क मोड पर रखा है।
त्योहारी सीजन में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी प्लेटफार्म, एफओबी, वेटिंग हाल, एसी लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया और एंट्री प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है।
सुरक्षा कर्मी लगातार यात्रियों को लाउड हेलर से जागरूक कर रहे हैं, ताकि कोई भी यात्री किसी अपरिचित व्यक्ति से खानपान स्वीकार न करे और जहरखुरानी की घटनाओं से सुरक्षित रहे। साथ ही, स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन के कोच तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और बीमार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता लगातार प्लेटफार्मों और प्रतीक्षालयों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रहा है।

यात्रियों की शिकायतों और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए लखनऊ मंडल कार्यालय कंट्रोल रूम और गोरखपुर जंक्शन वार रूम में वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे शिफ्टवार निगरानी कर रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें। भारतीय रेल ने कहा है कि वह “आपकी सेवा में सदैव तत्पर” है और त्योहारों के दौरान सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
![]()











