पूरे देश में दीवाली के बाद छठ के त्यौहार की धूम मची हुई है. छठ पूजा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का बड़ा त्यौहार है. इस त्यौहार में छठ गीतों की धूम होती है. शारदा सिन्हा से लेकर कल्पना, पवन सिंह के छठ गीत को खूब सुना जाता है. भोजपुरी फिल्मों में भी छठ गीत होते हैं. रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘नागिन’ का छठ काफी पॉपुलर है. इस गीत को कल्पना ने गाया है. फिल्म में रानी नागिन बनती हैं. ‘नागिन’ में रानी छठ का व्रत रखती है और गाती हैं. गाने का नाम ‘करेली छठी माई के व्रत’ है. वेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को जनवरी 2017 में शेयर किया गया था, जिसे अबतक 89 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![]()











