Last Updated:
मशहूर एक्ट्रेस गुड्डी मारुति को आपने कई फिल्मों और टीवी शोज में देखा होगा. वे टीवी शो ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में पैडी आंटी के रोल से काफी लोकप्रिय हुई थीं. वे कुछ वक्त से एक्टिंग से दूर थीं. वे अब ‘उड़ने की आशा’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री गुड्डी मारुति लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्मों में अपने शानदार कॉमिक किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली गुड्डी इस बार टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ में एक बिल्कुल नया और दिलचस्प रोल निभाने वाली हैं. उनके फैंस के लिए यह खुशी का मौका है, क्योंकि उनके जबरदस्त अभिनय ने हमेशा से दर्शकों का दिल जीता है.
किरदार की गिनाई खासियत
गुड्डी मारुति ने अपने किरदार की खासियत बताते हुए कहा, ‘मेरा किरदार साइली (जिसका किरदार नेहा हरसोरा निभा रही हैं) के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा और उसकी जिंदगी को थोड़ा उलझन भरा बनाने वाला है. मेरे इस किरदार में थोड़ी कॉमेडी का तड़का भी होगा, जिससे दर्शकों को देखने में और मजा आएगा.’ उन्होंने कहा कि शो पहले से ही अच्छा चल रहा है और वे अपनी तरफ से इसमें बेहतर योगदान देने की कोशिश करेंगी. आईएएनएस से बात करते हुए गुड्डी ने कहा, ‘मेरा यह किरदार 90 के दशक के कॉमिक रोल की तरह नहीं है. यह महत्वाकांक्षी, मजबूत और थोड़ी चालाक है. इसमें कई रंग हैं. दर्शक इस नए किरदार को पसंद करेंगे, क्योंकि इसमें हास्य अंदाज भी है और ताकतवर महिला की झलक भी.’ उन्होंने इसे अपने करियर के लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव बताया.
निभा चुकी हैं कई दिलचस्प रोल
गुड्डी मारुति अपने लंबे करियर में कई लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 1986 में ‘इधर उधर’ में मोती शबनम का किरदार निभाया था. इसके बाद 1995 में ‘श्रीमान श्रीमती’ में श्रीमती मेहता की भूमिका निभाई. 1996 में वह ‘सॉरी मेरी लॉरी’ में नजर आईं. 2012 में उन्होंने ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में पैडी आंटी का रोल अदा किया. इसके बाद 2013 में ‘डोली अरमानों की’ में बुआ की भूमिका निभाई. 2018 में गुड्डी मारुति ‘ये उन दिनों की बात है’ में वीजेएन कॉलेज की प्रिंसिपल मैम के रूप में नजर आई थीं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()












