लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को मंडल कार्यालय में संरक्षा से जुड़े 20 रेलवे कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री गौरव गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
डीआरएम श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी रेलवे कर्मचारी अपनी निष्ठा, सतर्कता और परिश्रम से रेल संचालन को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखते हैं। ऐसे कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित कर उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों को उनके समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]()












