Kanya Saptahik Rashifal 26 October to 1 November 2025: कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह संयम और सतर्कता का रहेगा. किसी भी काम में शॉर्टकट अपनाने या नियमों की अवहेलना करने से बचें, अन्यथा आर्थिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
व्यवसाय और परिवार से जुड़े मामलों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी निर्णय को सोच-समझकर ही आगे बढ़ाएं. पढ़ें कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल.
कन्या साप्ताहिक नौकरी राशिफल
कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहें, क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधा डालने और उसे बिगाड़ने का षडयंत्र रच सकते हैं. अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले भूलकर भी उसका खुलासा न करें.
कन्या साप्ताहिक बिजनेस राशिफल
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कागज संबंधी कार्य समय पर पूरे करके रखना उचित रहेगा. इस दौरान कार्य विशेष को करने को लेकर मन में उहापोह की स्थिति बनी रहेगी.
यदि आप अपने व्यवसाय के विस्तार की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह लेना उचित रहेगा.
कन्या साप्ताहिक धन राशिफल
इस सप्ताह किसी के बहकावे में न आएं और न ही किसी कार्य के लिए झूठ का सहारा लें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान के साथ अपमानित होना पड़ सकता है.
कन्या साप्ताहिक परिवार राशिफल
सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है. यदि गलतफहमी के चलते किसी के साथ आपके रिश्ते में खटास आ गई थी, इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से वो दूर हो जाएगी और आपके संबंध एक बार फिर सामान्य हो जाएंगे.
कन्या साप्ताहिक लव राशिफल
प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसका प्रदर्शन करने से बचें. जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें.
कन्या साप्ताहिक सेहत राशिफल
प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा तथा भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा करें.
उपाय
प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाकर पूजा एवं उनके मंत्रों का जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.










