’10 रुपए के बिस्कुट के पैकेट’ का रेट पूछकर पॉपुलर हुए शदाब जकाती को दुबई में जमजम ब्रदर्स ने घर गिफ्ट किया है. यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. जमजम ब्रदर्स दुबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जमजम इलेक्ट्रॉनिक वालों के गेस्ट बनकर गए. जमजम ब्रदर्स और शदाब जकाती ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जमजम ब्रदर्स, शदाब को आलीशन घर में आंख बंद करके ले जाते हैं और आंखें खोलकर बताते हैं कि यह घर उनका है. यह सीफेसिंग अपार्टमेंट है. जमजम ब्रदर्स कहते हैं कि यह घर उनका है. वो गिफ्ट में दे रहे हैं. यह सुनकर शदाब रो पड़ते हैं और उन्हे गले लगा लेते हैं.
![]()










