Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुभवी एक्टर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी, जिनका शनिवार को किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिवंगत एक्टर सतीश शाह को भारतीय मनोरंजन जगत के सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.
नई दिल्ली: एक्टर सतीश शाह के निधन पर फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने दुख जताया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है, ‘श्री सतीश शाह जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.’

(फोटो साभार: X)
26 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार
राजेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ‘यह मेरे लिए सबसे बुरा समय है. मैं अभी भी यह समझ नहीं पा रहा हूं कि सतीश जी अब नहीं रहे. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया है. जिंदादिली और कॉमिक से भरी शख्सियत. हर चुनौती का सामना किया. अपना नाम बनाया और एक्टर के रूप में अपनी छाप छोड़ी. यह इंडस्ट्री और हमारे (साराभाई परिवार) के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आइए उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.’ सतीश शाह का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान भूमि, एस.वी. रोड, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई में 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होगा.
अस्पताल का आया बयान
पीडी हिंदुजा अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर ने सतीश शाह के निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया था. उन्होंने लिखा, ‘हम अनुभवी एक्टर श्री सतीश शाह के निधन से दुखी हैं.’ उन्होंने उनकी मृत्यु का कारण बताते हुए कहा, ‘आज सुबह, अस्पताल को श्री शाह के स्वास्थ्य को लेकर एक इमरजेंसी कॉल मिला. एक मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस तुरंत उनके घर पर भेजा गया, जहां उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया. एम्बुलेंस में ही सीपीआर शुरू किया गया और पीडी हिंदुजा अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर पहुंचने तक जारी रखा गया. हमारी मेडिकल टीम के काफी कोशिशों के बावजूद श्री सतीश शाह को दोबारा जीवित नहीं किया जा सका.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










