Last Updated:
Big Boss 19 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में मृदुल और शहबाज के गेम प्लान पर सवाल उठाए. उन्होंने तान्या और फरहाना की दोस्ती को सपोर्ट किया. बाकी घरवालों से उनकी दोस्ती को लेकर सवाल पूछे. शहबाज ने शो के आखिरी मे कहा कि उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस हैं.
मुंबई. Big Boss 19 Weekend ka Vaar: ‘बिग बॉस 19′ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान मृदुल को गेम प्लान समझन के बारे में पूछते हैं. मृदुल इस पर हामी भरते हैं. इसके बाद, वह मालती को कहते हैं कि वह हमेशा मुद्दे पर बात करती है, लेकिन जब वह टारगेट होती हैं, तो पीठ दिखाकर भागती है. इसके बाद वह नीलम का मजाक उड़ाते हैं कि तान्या से उनकी दोस्ती टूट गई है. सलमान फिर अश्नूर से अभिषेक और फरहाना को लेकर बात करते है. वह पूछते हैं कि उन्हें अभिषेक-फरहाना के बात करने से क्या दिक्कत है. अश्नूर कहती हैं कोई दिक्कत नहीं है.
सलमान खान फिर तान्या मित्तल और नीलम की दोस्ती टूटने के बारे में बात करते हैं. सलमान कहते हैं नीलम का तो समझ में आता है, लेगिन बाकी घरवालों को तान्या और फरहाना के बात करने में क्या दिक्कत है. वह बशीर और नेहल से पूछते हैं कि उन्हें क्या दिक्कत हैं. वह बशीर के साथ उनकी दोस्ती को लेकर भी सवाल उठाते हैं. वह कहते हैं अगर आपकी दोस्ती सिचुएशनलशिप है, तो नीलम और तान्या की दोस्ती पर सवाल क्यों उठा रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()










