Last Updated:
आजकल सिनेमाघरों में थामा का जोर-शोर है. रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा ने 5 दिनों के अंदर 100 करोड़ के पार आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत भी अच्छी चल रही है. अब तक इस फिल्म का 34 करोड़ के पार आंकड़ा हो चुका है.
अगर आपको भी मैडॉक की हॉरर कॉमेडी पसंद आई है तो चलिए ओटीटी पर इस तरह की बेस्ट फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं और फैंस ने भर भरकर प्यार दिया था.

भेड़िया: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया एक हिट फिल्म थी जिसे अमर कौशिक ने बनाया था. ये भी मैडॉक की फिल्म थी जिसका जल्द ही सीक्वल भी आने वाला है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री भी एक बढ़िया ऑप्शन है. ये भी एक सुपरहिट फिल्म है जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हॉरर कॉमेडी की बात करें तो भूल भुलैया को भला कैसे भूल सकते हैं जिसमें अक्षय कुमार ने आइकॉनिक परफॉर्मेंस दी थी. साथ ही मेकर्स ने हॉरर कॉमेडी के साथ साइकोलॉजी थ्रिलर का ट्विस्ट डाला था. भूल भूलैया में विद्या बालन भी लीड रोल में थीं. अगर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स का रुख कीजिए.

रूही भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसे स्त्री मेकर्स ने बनाया था. इस कॉमेडी हॉरर फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर नजर आए थे. जो कि नेटफ्लिक्स पर उपबल्ध है.

भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आए थे. वहीं उनका साथ दिया था तब्बू ने. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट सीक्वल साबित हुई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

भूतनाथ भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जोकि बच्चों की फेवरेट है. ये अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

स्त्री 2 पिछले साल रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![]()










