Last Updated:
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नैनीताल और अल्मोड़ा में अपने होमस्टेट का आनंद लेती दिखीं. उन्होंने नैनी झील में बोटिंग की, पहाड़ी व्यंजन चखे और जागेश्वर धाम, गोल्ज्यू मंदिर व कैंची धाम आश्रम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान फैंस ने उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ भी लिए. उर्वशी ने अपनी आने वाली फिल्मों और साउथ प्रोजेक्ट्स की अपडेट भी साझा की.
Urvashi Rautela News: 31 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं. रविवार को उर्वशी ने न सिर्फ नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया बल्कि पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन का स्वाद भी चखा. इससे पहले उर्वशी अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया.
विराट कोल्ही को किया थैंक्स
उर्वशी रौतेला ने बताया कि हम सभी कैंची धाम आश्रम गए. यहां नीम करौरी बाबा के आश्रम में काफी भीड़ थी. थैंक्स टू विराट कोहली. ओवरल ओल बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. इस दौरान उर्वशी ने बताया कि नैनील की बहुत फेसम स्ट्रीट है वहां से मोमोज और थपका खाए. उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही इंस्पेक्टर अविनाश सीजन 2 आएगा, जिसमें मैंने रणदीप हुड्डा संग काम किया है. Expendables उसका हिंदी रिमेक है फिल्म इस कॉल्ड पाप, जिसके डॉरेक्टर है अहम खान.
उस फिल्म में मेरे साथ सारे 80 के दशक के सुपर स्टार हीरो है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस वक्त मेरे पास काफी सारे साउथ इंडियन प्रोजेक्ट भी है. इस दौरान उर्वशी ने कहा कि नैनीताल की तरह कोई जगह नहीं है.

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
![]()










