नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के एपिसोड 65 की शुरुआत तान्या मित्तल के रवैये पर चर्चा के साथ हुई. नीलम, शहबाज और अमाल नाराज हैं कि वे उनका ग्रुप छोड़कर अभिषेक-अशनूर के साथ हैं. शहबाज उन्हें तुरंत छोड़ने का फरमान सुनाते हैं, लेकिन नीलम विरोध करती हैं. शहबाज ने मालती के रवैये से नाराजगी जताई, क्योंकि वह नेहल-बसीर के निकलने पर हंस रही थीं. अभिषेक ने कुनिका को टास्क के दौरान पिशाचनी कहा था, जिसकी वजह से कुनिका हैरान दिखीं. तान्या मौके की नजाकत भांपते हुए अभिषेक के खिलाफ कुनिका के कान भरने लगती हैं.
क्यों रोईं कुनिका सदानंद?
अशनूर ने कहा कि ज्यादा बोले, तो बुला लियो मुझे. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘पीट देना उन्हें.’ अशनूर ने हामी भरी. फरहाना ने तान्या का आभार जताया, क्योंकि वह उनके साथ तब हैं, जब कोई उनके साथ नहीं है. कुनिका फिर रोती नजर आती हैं. वे कहती हैं, ‘पिछले दो हफ्ते से नेहल और बसीर से क्लोज हुई थी, वे गए तो दुख हुआ. जब कोई चला जाए, तो इतना तो खुशी मत जताओ.’ मालती कहती हैं, ‘मेरा कोई कनेक्शन नहीं था, तो मैं क्यों दुखी होऊंगी?’
अमाल मलिक ने मालती पर कसा तंज
अमाल-मालती के बीच नोकझोंक होती हैं, तो अमाल कहते हैं, ‘मेरे स्वैटर की वजह से तुम्हारी बात हो रही है.’ नीलम-शहबाज फिर मालती के बर्ताव पर चर्चा करते हैं. शहबाज कहता है, ‘मशहूर भाई की बहन है, इसलिए ज्यादा बन रही है. हम किस फैमिली से आए हैं.’ वे फिर बहन की लोकप्रियता का जिक्र करके कहते हैं, ‘शहनाज गिल के लिए लोग रोते हैं.’ गौरव खन्ना फिर फरहाना के पास जाकर कुनिका के रोने को नाटक बताते हैं. दूसरी ओर, फरहाना-प्रणित की किसी बात को लेकर बहस हो जाती है.
बिग बॉस ने लगाई अशनूर-अभिषेक की क्लास
तान्या मित्तल फिर नीलम की चंपी करती हैं और योग कर रही मालती पर कमेंट पास करती हैं. नीलम पूछती हैं, ‘तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड कौन है? इस पर मालती कहती हैं, ‘6 साल से नहीं है.’ बिग बॉस ने फिर सभी घरवालों को असेंबली रूम में बैठा लिया. बिग बॉस ने अशनूर और अभिषेक की फुटेज दिखाई और फिर फुसफुसाने की वजह से उनकी क्लास लगाई. उन्हें असेंबली रूम ने बाहर निकाला. दोनों आपस में कहते हैं, ‘हम तो ऐसे ही हंसी-मजाक कर रहे थे.’ बिग बॉस उनकी नीयत पर सवाल उठाते हैं, क्योंकि उन्होंने बार-बार कहने के बावजूद जानबूझकर नियम के साथ खिलवाड़ किया, मजाक किया. बिग बॉस ने घरवालों की राय जाननी चाही, जो टाई हो गया. बिग बॉस ने कैप्टन मृदुल के निर्णय के बारे में पूछा, तो उन्होंने अशनूर-अभिषेक को सजा का पात्र नहीं माना, इसलिए बिग बॉस ने अभिषेक-अशनूर को छोड़कर सबको नॉमिनेट किया. बिग बॉस ने घरवालों का राशन 50 फीसदी काट लिया, जिससे घरवालों के बीच तगड़ी बहस हो गई.










