रॉबर्ट्सगंज/एबीएन न्यूज़। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की मारकुंडी घाटी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक लेकिन इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। सोन इको प्वाइंट के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली, जिसके रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नवजात के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, जिससे उसकी आवाज दबाई जा सके। बच्ची झाड़ियों के बीच पड़ी थी, लेकिन सौभाग्य से वह पूरी तरह स्वस्थ थी।
सूचना मिलते ही पीआरबी 112 की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस कर्मियों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए नवजात को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है और मामले की जांच की जा रही है कि उसे वहां किसने और क्यों छोड़ा। स्थानीय लोगों ने पीआरबी 112 टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से एक मासूम की जान बच पाई।
![]()












