सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में “युवा उत्सव 2025” के आयोजन को लेकर जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 4 नवंबर को जिलेभर के युवाओं के लिए आयोजित होने वाले इस महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवा कल्याण विभाग द्वारा “युवा उत्सव” का आयोजन दो ट्रैक में किया जाएगा — कल्चरल (सांस्कृतिक) और इनोवेशन (विज्ञान एवं नवाचार)।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि यह उत्सव विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, रॉबर्ट्सगंज में 4 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। सांस्कृतिक ट्रैक में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि इनोवेशन ट्रैक में साइंस मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए (12 जनवरी 2026 को निर्धारित आयु के अनुसार)। प्रतियोगिताओं में जिले के सभी विकास खंडों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों के युवा भाग ले सकेंगे। “साइंस मेला प्रदर्शनी” में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, आईटीआई कॉलेजों के युवा वैज्ञानिक अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे।

जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों से कहा गया है कि वे 4 नवंबर की सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केंद्र) प्रतीक साहू, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा और विकास दूबे उपस्थित रहे।
![]()











