सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में “वंदे मातरम् के सामूहिक गायन एवं स्वदेशी का संकल्प” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में भव्य राज्यस्तरीय समारोह हुआ।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आज गर्व का दिन है जब हम सब एकजुट होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह गीत हमारी एकता, अखंडता और राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की थी और इसने स्वतंत्रता सेनानियों को अपने प्राणों का बलिदान देने की प्रेरणा दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति और अखंडता के लिए हर नागरिक को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यही हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()














