सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति के साथ भव्य उत्सव आयोजित किया गया।
मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर टीम एनसीएल ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया और राष्ट्रप्रेम, एकता व अखंडता का संदेश दिया। पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सृजन 7 नवंबर 1875 को राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चटर्जी ने किया था। यह गीत पहली बार साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था। इस वर्ष इसके 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
![]()














