सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत बुधवार को ग्राम मेहदेइया में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।
शिविर में ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी एवं जोड़ संबंधी समस्याओं तथा महिला स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया।
इस दौरान कुल 118 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक-बी परियोजना टीम एवं कल्याणी महिला समिति के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
![]()












