बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज ने किया। इस दौरान पुलिस टीम ने सख्ती दिखाते हुए 31 दोपहिया वाहनों का चालान किया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।
अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]()











