बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना परियोजना से विस्थापित ग्रामीणों के रोजगार मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ओबी कंपनी चेन्नई राधा को सख्त निर्देश दिए हैं। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने मंगलवार दोपहर एनसीएल बीना परियोजना एवं ओबी कंपनी के एचआर हरमनप्रीत सिंह को स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी प्रभावित एवं विस्थापित ग्रामों के युवाओं को रोजगार पर रखा जाए, अन्यथा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम दुद्धी ने यह निर्देश ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में दिए। बैठक में ग्राम चांदुआर, बांसी, मिश्रा और घरसड़ी के प्रधान — अरविंद केशरी, रामकुमार गुप्ता, ओम नारायण और योगेंद्र यादव — मौजूद रहे।
प्रधानों ने बताया कि कंपनी विस्थापितों के नाम पर केवल वॉल्वो चालक पद पर नियुक्ति की बात कर रही है, जबकि कंपनी में अकुशल, अर्द्ध कुशल और कुशल श्रेणी के कई पदों पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अति पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य है, ऐसे में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
प्रधानों ने कहा कि पूर्व में भी प्रशासनिक आदेशों का पालन कंपनी द्वारा नहीं किया गया, इसलिए इस बार यदि निर्देशों का अनुपालन नहीं हुआ तो 14 नवंबर को कंपनी का कार्य ठप कर दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इसकी पूरी जिम्मेदारी एनसीएल बीना प्रबंधन और ओबी कंपनी अधिकारियों की होगी।
![]()












