सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में आगामी दिनों में होने वाले “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने चोपन में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूर्ण करें, ताकि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजन भव्य व दिव्य रूप में संपन्न कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका चोपन को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित स्थलों पर सार्वजनिक शौचालय स्थापित कराए जाएं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि ट्रैफिक प्लान व्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाए और वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर वाहनों की पार्किंग कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाहन पार्किंग और रूट डायवर्जन की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाए, ताकि आमजन को आवाजाही में कोई परेशानी न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()













