दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार को शिव मंदिर पटना (सिल्थम) में आयोजित नीलांबर-पीतांबर खरवार स्मृति सम्मान समारोह का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल, असम श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज “बिरसा मुंडा अमर रहे, नीलांबर-पीतांबर अमर रहे” के जयघोष के साथ हुआ।
अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन आदिवासी समाज के स्वाभिमान और योगदान को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि “जिस आज़ादी का सपना बिरसा मुंडा, नीलांबर, पीतांबर जैसे जननायकों ने देखा था, वह आज साकार होता दिखाई दे रहा है। आदिवासियों, वनवासियों और गिरवासियों को उनका सम्मान पुनः मिला है।”
राज्यपाल ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए समाज का एकजुट रहना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि “हमारी एकता ही राष्ट्र की शक्ति है, इसलिए हमें हर उस ताकत से सतर्क रहना होगा जो हमें बांटने का प्रयास करे।”

कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे, शारदा खरवार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। समारोह में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक आदिवासी समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक घमडी खरवार की पत्नी कलावती खरवार ने की, जबकि संयोजन मुन्ना धागर ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। राज्यपाल का स्वागत भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने किया।

इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल ने सिल्थम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हरिवंश धांगर एवं विषुन धांगर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। यह स्मृति द्वार विधायक निधि से निर्मित कराया गया है। साथ ही उन्होंने रामगढ़ बाजार स्थित कालिदास शिक्षण संस्थान परिसर तक बने इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का भी उद्घाटन किया।

राज्यपाल के आगमन पर जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक नागरिकों, विद्यालय के बच्चों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा माल्यार्पण एवं वंदे मातरम के नारों से भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल ने अपने भाई शीतल आचार्य के आवास पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की और वहीं पर दोपहर का भोजन किया।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल और मार्ग पर भारी पुलिस बल एवं खुफिया टीम तैनात रही। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा सहित कई अधिकारी सुबह से ही स्थल का निरीक्षण करते रहे। समारोह के अंत में महामहिम राज्यपाल ने शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
![]()












