लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोमवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी के निर्देश पर मंडल की विशेष टिकट चेकिंग टीम ने यह अभियान गाड़ी संख्या 20939/20940 साबरमती एक्सप्रेस में लखनऊ से सुल्तानपुर तथा सुल्तानपुर से लखनऊ के बीच संचालित किया।
जांच के दौरान टीम ने बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं उपयुक्त श्रेणी से उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले कुल 275 यात्रियों के विरुद्ध भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹1,96,400/- का जुर्माना वसूला।
इस अभियान में 7 टिकट चेकिंग कर्मियों की विशेष टीम तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 2 जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन के दौरान यात्रियों को वैध टिकट के साथ ही यात्रा करने और रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूक भी किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना टिकट यात्रा न करें और अपनी सुरक्षा व सुविधा के लिए हमेशा मान्य टिकट के साथ यात्रा करें।
![]()












