सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सिंगरौली मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित मुख्यालय स्तरीय संविदा श्रमिक वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 उत्साहपूर्वक संपन्न हुई।
सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और 4×100 मीटर रिले जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
कुल 94 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें 69 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी शामिल रहीं।
समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन/प्रशासन) श्री संजय सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यालय स्तरीय जेसीसी सदस्यगण और स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि “खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।”
प्रतियोगिता में अपनी-अपनी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता खिलाड़ी अब आगामी संविदा श्रमिक अंतर-क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में एनसीएल मुख्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष संविदा सहित सभी कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐसी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, उत्साह और एकता का माहौल बना रहता है।
![]()












