सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत में आगामी शनिवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद के अनुभवी कार्डियोलॉजी एवं आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेगी। शिविर के दौरान हृदय रोग एवं अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक) से संबंधित जांचें और परामर्श दिए जाएंगे।
एनसीएल प्रबंधन के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य आस-पास के ग्रामीण एवं स्थानीय समुदायों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है। शिविर में क्षेत्र के निवासी पहुंचकर जांच, परामर्श और उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत द्वारा सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीक ही मिल सकें।
![]()











