अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में अपराध एवं नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने डिबुलगंज दुर्गा मंदिर रोड के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11.02 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत 2,20,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में चम्पा देवी पत्नी स्व. राजू प्रसाद, निवासी वार्ड संख्या 02, भगत सिंह नगर, डिबुलगंज, उम्र 50 वर्ष। कृष्णचन्द कुशवाहा पुत्र नंद लाल, निवासी ग्राम चटकानाला झिंगुरदह बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश), उम्र 33 वर्ष शामिल हैं।
बरामद हेरोइन में चम्पा देवी से 5.56 ग्राम तथा कृष्णचन्द कुशवाहा से 5.46 ग्राम, कुल 11.02 ग्राम नशीला पदार्थ मिला जिसकी अनुमानित कीमत 2,20,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, महिला हेड कॉन्स्टेबल किरण यादव, कांस्टेबल रमेश गौड़ और कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा है।
![]()













