लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्य समन्वय) श्री शैलेन्द्र सिंह ने सोमवार को लखनऊ जंक्शन और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे लखनऊ सिटी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, विभिन्न शाखाओं के अधिकारी तथा रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण की शुरुआत लखनऊ जंक्शन से हुई, जहाँ श्री शैलेन्द्र सिंह ने स्टेशन पोर्टिको, सर्कुलेटिंग एरिया और कंकॉर्स एरिया सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद कैब-वे प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर लखनऊ जंक्शन तथा लखनऊ (उत्तर रेलवे) स्टेशन के एकीकृत पुनर्विकास कार्य की परियोजना ले-आउट का अवलोकन किया।

इस दौरान आरएलडीए के संयुक्त महाप्रबंधक (लखनऊ परिक्षेत्र) श्री अमन गुप्ता ने परियोजना की प्रगति और तकनीकी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यकारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

निरीक्षण के अगले चरण में दल ने लखनऊ सिटी स्टेशन का दौरा किया, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। यहां कार्यकारी निदेशक ने सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, वीआईपी रूम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, अनारक्षित टिकट खिड़की और प्लेटफॉर्म संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला संचालित लखनऊ सिटी स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों की सराहना की और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/सामान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, स्टेशन निदेशक लखनऊ जंक्शन, सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()












