लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट’ (डीएलसी) अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल के वित्त एवं लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग द्वारा मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में “फेस ऑथेंटिकेशन” तकनीक के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तकनीक का उद्देश्य पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को आसान, पेपरलेस और बैंक-निर्भरता से मुक्त बनाना है।
कार्यशाला में मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी/द्वितीय श्री आर.के. भारती तथा पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ के अपर महाप्रबंधक श्री रंजीत कुमार एवं उप महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहे। भारी संख्या में पेंशनरों ने भाग लेकर इस नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक विशेष रूप से अशक्त एवं वृद्ध पेंशनरों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि इससे वे बिना बैंक गए अपने घर से ही जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि तकनीक सरल, किफायती और समय बचाने वाली है।

भारतीय स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक श्री रंजीत कुमार ने पेंशनरों को फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया का लाइव डेमो प्रदर्शित कर प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके बाद वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र इसी तकनीक से दर्ज किए गए। इस दौरान 26 पेंशनरों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मौके पर ही बनाकर उपलब्ध कराए गए।
अब पेंशनर स्मार्टफोन के माध्यम से ‘जीवन प्रमाण ऐप’ या ‘‘AadhaarFaceRD (Early Access)’’ एप्लिकेशन का उपयोग कर घर बैठे, बिना किसी बैंक या कार्यालय में जाए, पूरी तरह पेपरलेस तरीके से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
कार्यशाला का सफल संचालन श्री उमेश कुमार एवं श्री आर.के. भारती ने किया। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों, पेंशनरों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती श्रीमी मधुकर, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, श्री रवि शंकर श्रीवास्तव, लेखा लिपिक तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]()











