लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में संरक्षा से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये railकर्मी अपने-अपने विभागों में सतर्कता, दक्षता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

सम्मानित रेलकर्मियों में श्री रोहित विश्वकर्मा, पॉइंट्समैन/भदैया, श्री नीरज कुमार यादव, ट्रेन मैनेजर/प्रतापगढ़, श्री सूरज यादव, पॉइंट्समैन/लंभुआ, श्री मुकेश कुमार, लोको पायलट/लखनऊ तथा श्री अनुराग यादव, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/लखनऊ शामिल हैं। ये सभी कर्मचारी संरक्षा, परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े हैं। इनकी सजगता एवं त्वरित निर्णय क्षमता के कारण मंडल में संरक्षा मानकों एवं संचालन व्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिला है।

सम्मान समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “रेलवे में संरक्षा सर्वोपरि है। हमारे रेलकर्मी कठिन परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा, सजगता और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। ऐसे कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित करना न केवल उनका उत्साहवर्धन करता है, बल्कि अन्य स्टाफ के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनता है।”

उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी मेहनत और सतर्कता से रेल परिचालन अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनता है। डीआरएम ने अन्य कर्मचारियों से भी उत्कृष्टता और समर्पण की इसी भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
![]()











