सोनभद्र/एबीएन न्यूज। श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री श्री अनिल राजभर ने आज बिल्ली मारकुंडी घाटी, ओबरा स्थित खदान में हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चल रही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत व बिंदुवार जानकारी प्राप्त की।
मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वे स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने खदान दुर्घटना में मृतक एवं घायल श्रमिकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि शासन एवं श्रम विभाग द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं एवं सहायता बिना विलंब उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मंत्री ने कहा कि मृतकों की खोज एवं मलबे से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर जुटी हैं और सावधानीपूर्वक बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री राजभर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि खदान दुर्घटना की जांच में जो भी व्यक्ति लापरवाही या मानक उल्लंघन में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान सदर विधायक श्री भूपेश चौबे, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह सहित जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











