लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का थीम “Vigilance: Our Shared Responsibility” रहा, जिसके अंतर्गत क्विज़, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, पैनल डिस्कशन और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
बुधवार को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भट्टनागर ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता जागरूकता केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि यह प्रशासनिक पारदर्शिता और ईमानदारी की मूल आत्मा है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों, सजगता और उत्तरदायित्व की भावना को अपनाकर कर्मचारी संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को जागरूक करने के साथ-साथ नवीन सोच और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करती हैं।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज़, निबंध, स्लोगन, पैनल चर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम लखनऊ मंडल द्वारा जारी दस्तावेज़ में प्रकाशित किए गए हैं। समारोह के सफल आयोजन में सतर्कता विभाग, कार्मिक शाखा एवं अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
![]()












