सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है। जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह के अनुसार 15 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 3:30 से 4:30 बजे के बीच मे० कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान का एक बड़ा हिस्सा अचानक भसक गया, जिससे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। खदान धंसने की यह घटना मौजा बिल्ली मारकुण्डी स्थित 10 वर्षीय खनन पट्टा क्षेत्र में हुई है, जो मे० कृष्णा माइनिंग वर्क्स के पार्टनर मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी के विभिन्न आराजी नंबरों में कुल 8.79 एकड़ क्षेत्र में संचालित है।
उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच की आवश्यकता जताई गई। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र को जांच अधिकारी नामित किया है। एडीएम न्यायिक को निर्देश दिए गए हैं कि वे घटना के वास्तविक कारणों की तथ्यात्मक जांच कर साक्ष्यों के आधार पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]()












