सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने आज लोढ़ी तथा कम्हारी बूथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
श्री शुक्ला ने उपस्थित बीएलओ से पूछा कि अब तक कितने गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं और कितने फार्म जमा हो चुके हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ फार्म वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम एवं बूथ स्तर पर तैनात सभी कर्मचारियों—अध्यापक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और कोटेदारों—को निर्देशित किया कि वे विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने मौके पर ही कुछ गणना प्रपत्र भरवाने और एकत्र कराने की प्रक्रिया अपनी उपस्थिति में कराई, जिससे कार्य की गंभीरता का संदेश दिया जा सके।

उन्होंने कोटेदारों को भी निर्देशित किया कि वे अभियान में सक्रिय सहयोग दें, ताकि पात्र मतदाताओं का सत्यापन, पंजीकरण और सुधार समय पर पूर्ण हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता सहित अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]()












