सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ककरी परियोजना में बुधवार को अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का सफल समापन हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता (17–19 नवंबर 2025) में एनसीएल के 12 क्षेत्रों से कुल 168 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर जेसीसी सदस्य—श्री अजय कुमार (सीएमएस), श्री लाल पुष्पराज सिंह (आरसीएसएस), श्री अशोक मिश्रा (बीएमएस), श्री अशोक कुमार पांडेय (एचएमएस), सीएमओएआई से श्री सर्वेश कुमार सिंह—विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री संजय सिन्हा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ककरी) श्री प्रदीप कुमार जाना, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्यगण, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री शाहिद खान, विभिन्न क्षेत्रों के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में श्री सुनील प्रसाद सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने कबड्डी के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ने की अपील की।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ककरी क्षेत्र ने मुख्यालय टीम को हराते हुए फाइनल में स्थान बनाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयंत क्षेत्र ने अमलोरी को मात दी। फाइनल मुकाबले में ककरी परियोजना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयंत टीम को 11 अंकों से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला सम्मान, समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें —
बेस्ट रेडर: श्री अमरजोद सिंह (ककरी)
बेस्ट कैचर: श्री संजीव कुमार (ककरी)
बेस्ट ऑलराउंडर: श्री दीपाक कुमार (जयंत)
प्रशासन और खिलाड़ियों के उत्साह से मैचों का रोमांच लगातार चरम पर रहा, और प्रतियोगिता ने एनसीएल में खेल संस्कृति को और सुदृढ़ किया।
![]()













