Last Updated:
Dharmendra Movies with Same Title : वैसे तो हर फिल्म का टाइटल दूसरी फिल्म से अलग होता है. फिर भी बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही नाम की दो-दो, या तीन-तीन फिल्में बनाई गईं. बॉलीवुड में कुछ ही अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने एक ही टाइटल की तीन-तीन फिल्में कीं. बॉलीवुड के एक सुपरस्टार ने तो 34 साल में एक ही टाइटल की तीन फिल्में कीं. यानी तीन फिल्में सेम टाइटल से दो-दो बार बनाई गईं. दिलचस्प बात यह है कि इन छह फिल्मों में से चार फ्लॉप रहीं. दो फिल्में बी-ग्रेड की मूवी मानी गईं. एक फिल्म तो यंग जनरेशन की पहली पसंद बनी हुई है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र हर दिल अजीज थे. उन्होंने पर्दे पर हर तरह के रोल्स निभाए. सबसे ज्यादा तारीफ उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर मिली. धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 80-90 के दशक में उनकी फिल्मों का एक खास दर्शक वर्ग रहा. जो सिर्फ और सिर्फ धर्मेंद्र की फिल्में देखता था. ये फिल्में ज्यादातर एक्शन फिल्में थीं. धर्मेंद्र ने अपने करियर में सेम टाइटल की कई फिल्में की हैं. ये फिल्में हैं : बेगाना, बाजी और लोहा. ये तीनों फिल्में सेम टाइटल से दो-दो बार धर्मेंद्र को लेकर बनाई गईं. इनमें से एक फिल्म आज भी यंग जनरेशन की पहली पसंद बनी हुई है. कल्ट मूवी का स्टेटस ले चुकी है.

सबसे पहले बात करते हैं बेगाना फिल्म की जो 1963 में रिलीज हुई थी. सदाशिव राव ने इसका निर्देशन किया था. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म आई थी. फिल्म में धर्मेंद्र, सुप्रिया चौधरी, तरुण बोस लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी मुश्ताक जलीली ने लिखी थी. गीत शैलेंद्र ने लिखे थे. संगीत सपन जगमोहन का था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

आगे चलकर 18 जुलाई 1986 में बेगाना नाम से ही धर्मेंद्र की एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कुमार गौरव, रति अग्रिहोत्री, दीप्ति नवल, राज किरन लीड रोल में थे. धर्मेंद्र इसमें स्पेशल अपीयरेंस थे. अम्बरीश सांगल के निर्देशन में बनी यह मूवी एक एक्शन फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. गाने अनजान ने लिखे थे. फिल्म का एक गाना ‘मतलबी हैं लोग यहां के, मतलबी जमाना, सोचा साया साथ देगा, निकला वो बेगाना’ बहुत पॉप्युलर हुआ था. किशोर कुमार ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अब बात करते हैं बाजी फिल्म की. 1 नवंबर 1968 में रिलीज हुई बाजी एक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें धर्मेंद्र डीएसपी अजय के रोल में पर्दे पर नजर आए थे. मौनी भट्टाचार्जी ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. बाजी फिल्म में धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर और हेलन नजर आई थीं. फिल्म का म्यूजिक कल्याण जी -आनंद जी ने दिया था. यह फिम भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

धर्मेंद्र ने 27 अप्रैल 1984 में रिलीज हुई बाजी नाम की एक और फिल्म में काम किया. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक पुलिस इंस्पेक्टर अजय शर्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, रेखा, रंजीत, शक्ति कपूर और मदन पुरी लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन राज एन. सिप्पी ने किया था. प्रोड्यूसर केके तलवार थे. मजेदार बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में धर्मेंद्र पुलिस अफसर बने थे. दोनों ही फिल्मों में उनका नाम अजय था. इस बार भी धर्मेंद्र की किस्मत ने साथ नहीं दिया. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

80-90 के दशक में धर्मेंद्र ने सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्में कीं. इसी बीच उन्होंने लोहा नाम की दो फिल्में कीं. एक फिल्म लोहा (1987) में आई थी और दूसरी लोहा (1997) में रिलीज हुई थी. 23 जनवरी 1987 में रिलीज हुई लोहा मूवी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. यह फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन आगे चलकर इसे बी-ग्रेड मूवी करार दिया जाने लगा. आज भी इसकी गिनती बी-ग्रेड फिल्मों में होती है. इस फिल्म को टीवी पर खूब पसंद किया गया.

इस मल्टीस्टारर फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, करण कपूर, रजा मुराद, माधवी, मंदाकिनी, अमरीश पुरी, कादर खान, गोगा कपूर और तेज सप्रू नजर जैसे सितारे नजर आए थे. डायरेक्टर भी राज एन सिप्पी जबकि प्रोड्यूसर सलीम अख्तर थे. फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था. फारुख कैसर ने गाने लिखे थे : ‘तू लड़की नंबर वन है’ और ‘तेरी हस्ती है क्या जो मिटाएगा, ‘पतली कमर लंबे बाल’ सॉन्ग पॉप्युलर हुआ था. ढाई करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

पूरे 10 साल बाद ‘लोहा’ नाम से धर्मेंद्र-मिथुन चक्रवर्ती की एक और एक्शन फिल्म आई थी. 1997 में आई लोहा फिल्म का डायरेक्शन कांति शाह ने किया था. फिल्म में इन दोनों सुपरस्टार के अलावा मोहन जोशी, शक्ति कपूर, इशरत अली, रज्जाक खान, हरीश पटेल, रामी रेड्डी, दीपक शिर्के, किरण कुमार, राम्या कृष्णन भी नजर आए थे. इस फिल्म के एक्शन सींस, डायलॉग्स का सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ाया जाता है. मूवी में विलेन के नाम भी बहुत ही अजीब थे. फिल्म की कहानी कांतिशाह की एक और बी ग्रेड की फिल्म ‘गुंडा’ से मिलती-जुलती थी. आज यह फिल्म कल्ट फिल्म का स्टेट्स ले चुकी है.
![]()











