सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक नियमित रूप से पठन-पाठन कार्य में संलग्न मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर का आकलन किया तथा शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
विद्यालय में पंजीकृत 135 में से 89 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं और अभिभावकों को प्रेरित कर नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु जागरूक किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता और मीनू के अनुसार भोजन उपलब्धता की जानकारी बच्चों से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार समय से तैयार कर छात्रों को परोसा जाए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल की स्थिति, शौचालय, दिव्यांग शौचालय तथा किचन में उपलब्ध खाद्यान्न की भी उन्होंने बारीकी से जांच की।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, डीसी मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित प्रधानाचार्या एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
![]()












