सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री बी.एन.सिंह ने राजस्व कार्यक्रमों और कर-करेत्तर वसूली की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप वसूली लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए तथा तहसील स्तर पर बकायेदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को तेज किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आरसी (रिकवरी प्रमाणपत्र) का नियमित रूप से मिलान किया जाए और सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी मामले में जनता को अनावश्यक तकलीफ न हो।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और राजस्व कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे समयबद्ध ढंग से अपना कार्य करें तथा लंबित राजस्व मुकदमों का निस्तारण तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों में मौके पर पहुंचकर समाधान किया जाए और किसी भी नागरिक के साथ अन्याय की स्थिति नहीं होनी चाहिए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की नियमित जांच कराई जाए। उन्होंने मिलावट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान तेज करने को कहा। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों एवं फार्मूलों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एआरटीओ श्री राजेश्वर यादव, जिला आबकारी अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












