विंढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 50 एक बार फिर अपनी बदहाल सड़क व्यवस्था के कारण सुर्खियों में है। शनिवार सुबह करीब 5 बजे आलू से लदा एक ओवरलोड ट्रक अंडरपास के भीतर गड्ढों में गहराई तक धंस गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ट्रक चालक ने कई बार इंजन स्टार्ट कर वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन अंडरपास की टूटी और दलदली हो चुकी सड़क के कारण ट्रक हिल भी नहीं सका। अंततः तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया, तब जाकर रास्ता खुल पाया।
ग्रामीणों के अनुसार, गेट नंबर 50 के इस अंडरपास की स्थिति लंबे समय से नारकीय बनी हुई है। अंडरपास के अंदर ही नहीं, ऊपर की सड़क पर भी जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे छोटे वाहन भी यहां निकलने से कांपते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई महीनों से मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन न तो PWD और न ही रेलवे विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि किसी वाहन के फंसते ही जेसीबी बुलानी पड़ती है, जिसके लिए वाहन मालिक को 5000 रुपये तक का खर्च उठाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि वे रोड टैक्स समय पर भरते हैं, लेकिन बदले में उन्हें खस्ताहाल सड़कें मिलती हैं, जो उनके लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

इस मार्ग से स्कूली बच्चे, मरीज, मजदूर और दैनिक यात्री गुजरते हैं, जिनके लिए यह रास्ता जोखिमभरा साबित हो रहा है। बारिश के दिनों में अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो जाता है, जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे विभाग और PWD मिलकर इस अंडरपास और ऊपरी सड़क की तत्काल मरम्मत कराएं। यह मार्ग विंढमगंज, दुद्धी, महुली सहित कई महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ता है, इसलिए इसका सुधारीकरण बेहद आवश्यक है। लोगों को उम्मीद है कि आज की घटना जिम्मेदार विभागों को जगाने का काम करेगी और जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
![]()











