Last Updated:
रकुल प्रीत सिंह ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के दौरान जैकी भगनानी की फाइनेंशियल स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भगनानी फैमिली के स्ट्रगल की तुलना अमिताभ बच्चन के फाइनेंशियल स्ट्रगल से की. उन्होंने कहा कि यह सही कि उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी 3-4 फिल्में फ्लॉप हुई, लेकिन यह सब एक फेज है.
मुंबई. साल 2024 में पूजा एंटरटेनमेंट सुर्खियों में रही, लेकिन गलत कारणों से. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, जिससे वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस को भारी नुकसान हुआ. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स को आलोचना झेलनी पड़ी. साथ ही स्टाफ को पैसे न देने की खबरें भी सामने आईं. हालांकि बाद में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मदद से ये बकाया चुकता कर दिया गया, लेकिन पूजा एंटरटेनमेंट को काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
आर्थिक दबाव बढ़ने के साथ ही खबर आई कि भगनानी फैमिली ने अपने करीब 80% स्टाफ को निकाल दिया और मुंबई के सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग को बेच दिया ताकि करीब 250 करोड़ रुपये के कर्ज को मैनेज किया जा सके. हालांकि वाशु भगनानी ने दिवालिया होने की खबरों को खारिज कर दिया. अब जैकी की पत्नी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इस विवाद पर बात की है.
रकुल प्रीत सिंह ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में जैकी को इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा, “आप भी बिजनेस का हिस्सा हैं, तो आपको पता है कि आज हम क्लिकबेट कल्चर में हैं. आपको असलियत पता है और क्या हो रहा है, मैंने वो पूरा फेज देखा है, तो फर्क नहीं पड़ता. कल कोई मेरे बारे में भी कुछ लिख सकता है, लेकिन फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो मुझे जानता है.”
रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा, “इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते आपको शोर को नजरअंदाज करना पड़ता है. आप लोगों की बातों से प्रभावित नहीं हो सकते, क्योंकि ज्यादातर लोग सही बात नहीं कहते. हम ऐसे कल्चर में हैं जहां सनसनीखेज खबरें चलती हैं. हमें एक-दूसरे के साथ ईमानदार रहना है और शोर को बंद करना है.”
रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा,”यह फैमिली और जैकी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय था. लेकिन न्यूज में जो बातें कही गईं, उनमें से कई सही भी नहीं थीं. कोई कंपनी बंद नहीं हुई है. मुझे तो पता भी नहीं था क्योंकि मैं पढ़ती नहीं हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मुझे सब कुछ पहली नजर में पता था. हां, यह सच है कि दो-तीन फिल्में नहीं चलीं और इससे बड़ा झटका लगा, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ, लेकिन ऐसा हर प्रोड्यूसर के साथ होता है. एक समय पर अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा हुआ था. यह सब एक फेज है.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()












