सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएँ और इकाइयाँ समय-समय पर अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्थानीय क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए विविध कार्य करती रहती हैं। इसी क्रम में बुधवार को एनसीएल की सीडब्ल्यूएस इकाई द्वारा क्षेत्र के तीन शैक्षणिक संस्थानों—शासकीय प्राथमिक पाठशाला गोलाई बस्ती जयंत, शासकीय प्राथमिक पाठशाला सेंट्रल वर्कशॉप तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़वानी जयंत—में विद्यार्थियों को निःशुल्क जूते वितरित किए गए।
बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में कुल 207 विद्यार्थियों को जूते प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दिखाई दी। ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को कम करने की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना के नोडल अधिकारी (सीएसआर), संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने एनसीएल की इस पहल को सामाजिक दायित्वों के प्रति गंभीरता का उत्तम उदाहरण बताया।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल अपने सीएसआर कार्यक्रमों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, पेयजल उपलब्धता और आधारभूत ढांचे के निर्माण जैसे क्षेत्रों में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, जिससे स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
![]()











