दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बस स्टैंड से करीब 50 मीटर आगे, लैंपस के ठीक सामने गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई इस घटना में दुद्धी के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता उपेंद्र कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपेंद्र तिवारी समाचार संकलन के बाद जोरखुड़ से महुली लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टेंपू ने उनकी बाइक में बगल से तेज टक्कर मार दी। हादसे के बाद टेंपू चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
टक्कर लगते ही पत्रकार तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। पंकज गोस्वामी सहित कई लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने घायल पत्रकार को प्राथमिक सहायता प्रदान की। इसके बाद ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव की गाड़ी से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने फरार टेंपू चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और क्षेत्र में बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस से कड़े कदम उठाने की अपील की है।
![]()











