सोनभद्र/एबीएन न्यूज। चोपन ब्लॉक के ग्राम जुगैल स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्रीन चौपाल/ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने की।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रीन चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना है ताकि वातावरण शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रहे।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन चौपाल के माध्यम से ग्राम वन की स्थापना, जैविक खेती को बढ़ावा और व्यापक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मनरेगा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम जुगैल में अब तक 167 स्वयं सहायता समूह गठित किए जा चुके हैं, जिन्हें और मजबूती दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ हर योग्य व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि गांव में अधूरे शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग लायक बनाया जाए तथा ग्रामीणों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं, श्रम विभाग की योजनाओं, मुफ्त खाद्यान्न वितरण, शिक्षा, कानून व्यवस्था और अन्य जनहित कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री संजीव गौड़ और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने पंचायत परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अजय मिश्रा, बीडीओ चोपन अजीत यादव, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
![]()












