सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को रेलवे फुटबॉल मैदान, चोपन में 171 जोड़ों का विवाह समारोह धूमधाम और धार्मिक परंपराओं के साथ सम्पन्न हुआ। प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह भव्य सामूहिक विवाह समारोह जिला प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुआ। जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और उनकी टीम द्वारा संभाली गई। समारोह में समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, उपाध्यक्ष एससी/एसटी आयोग जीत सिंह खरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर सभी नवविवाहित जोड़ों का कन्यादान किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई शादियाँ
समारोह में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़े शामिल हुए—169 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़ों ने अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संस्कार पूरे किए। बारातों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया और वर-वधू पक्ष के परिजनों का सत्कार भी किया गया। शादी समारोह में सभी जोड़ों और उनके परिजनों के लिए भव्य भोज की व्यवस्था भी की गई।

एक लाख रुपये का सरकारी व्यय प्रति जोड़ा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा एक लाख रुपये व्यय किए गए, जिसमें—
- 60,000 रुपये कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
- 25,000 रुपये वैवाहिक उपहार सामग्री पर खर्च किए गए।
- 15,000 रुपये समारोह की व्यवस्थाओं—पंडाल, भोजन, फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि पर खर्च किए गए।

विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे 171 जोड़े
जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार विभिन्न ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्रों से कुल 171 पात्र जोड़ों ने समारोह में हिस्सा लिया:
रॉबर्ट्सगंज 03, करमा 15, चतरा 05, नगवां 03, चोपन 21, ओबरा 03, कोन 08, दुद्धी 30, बभनी 29, म्योरपुर 51, रेनुकूट 02 एवं नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज से 01।

उपहार सामग्री और स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध
समारोह में दिये गए उपहारों में—साड़ी, लहंगा, पलंग, गद्दा, कलाई घड़ी, सिलिंग फैन, डिनर सेट, प्रेस, चादर आदि शामिल रहे।
चिकित्सा विभाग ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट भी उपलब्ध कराई।
इसके अलावा सामूहिक विवाह सेल्फी प्वाइंट तथा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ आयोजन
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
![]()












